राधा कृष्ण मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस पर हवन पूजा कर भंडारे का आयोजन किया गया

झिंझाना 8 मार्च।।
   कस्बे में मोहल्ला छिपीयान में 2 वर्ष पूर्व नामदेव समिति द्वारा श्री राधा कृष्ण  मंदिर का निर्माण कराया गया था।

 जिसकी द्वितीय वर्षगांठ पर आज रविवार को शानू एवं ललित के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन कर कढ़ी चावलो का भंडारा

आयोजित किया गया । मंदिर के पुरोहित पंडित बीरेंद्र दत्त द्वारा संपन्न



 कराए गए हवन में कृष्ण राजवंशी  पत्नी पुष्पा के संग यजमान रहे । बाद में  आयोजित भंडारे में ललित शर्मा ,  आलोक शर्मा , आयुष शर्मा , पवन नामदेव , विशु नामदेव , अजय कुमार , मनोज कुमार ,रमेश चंद , व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद सिंघल एवं आशीष मित्तल का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रेम चंद वर्मा

No comments:

Post a Comment