पानीपत :हरियाणा रोडवेज के तीन कंडक्टर हुए सस्पेंड, Whatsapp पर फ्लाइंग आने की देते थे सूचना


हरियाणा रोडवेज विभाग के मुख्यालय के द्वारा सिरसा के तीन कंडक्टरों को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है।

 तीनों कंडक्टरों में से मोहनलाल और विकास कुमार सिरसा डिपो व रामचंद्र डबवाली डिपो से हैं। दरअसल ये तीनों कंडक्टर व्हाट्स एप ग्रुप के जरिए एक दूसरे को फ्लाइंग के आने की सूचना देकर अलर्ट करते थे।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ से एक रोडवेज फ्लाइंग टीम ने राजस्थान के रींगस क्षेत्र में हरियाणा डिपो की एक बस में चेकिंग की । इसी दौरान यात्रियों की टिकटें जांच करते हुए बस कंडक्टर के मोबाइल को भी चेक किया था, उसी दौरान रोडवेज फ्लाइंग की जानकारी देने वाले वाट्सएप ग्रुप की पोल खुली थी। ग्रुप में करीब 119 लोग जुड़े होना बताया गया हैं।


चेकिंग टीम के मुताबिक वाट्सएप ग्रुप के जरिए संबंधित कंडक्टरों को फ्लाइंग टीम की लॉकेशन मिलती थी, जिसके बाद फर्जीवाड़ा करने वाले कंडक्टर अलर्ट हो जाते थे।

 यही कारण था कि बसों में चेकिंग के दौरान कंडक्टरों का फर्जीवाड़ा उड़नदस्ता टीमों की पकड़ में नहीं आता था। जिसके चलते कंडक्टर रोडवेज विभाग को मोटी चपत लगाते थे।

No comments:

Post a Comment