बर्डवाचिंग डे पर वन विभाग की बढ़ापुर व साहूवाला रेंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया वर्ड वाचिंग डे पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में दोनों रेंज के वन विभाग के कर्मचारी तथा बढ़ापुर से सरस्वती विद्या मंदिर एवं जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ काशी वाला वन विभाग की चौकी पर तालाब व पशु पक्षी ,वन पर्यावरण एवं पौधशाला के बारे में जानकारियां दी गई

आज दिनांक 2 फरवरी को बर्डवाचिंग डे पर वन विभाग की बढ़ापुर व साहूवाला रेंज में
एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया वर्ड वाचिंग डे पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में दोनों रेंज के वन
विभाग के कर्मचारी तथा बढ़ापुर से सरस्वती विद्या मंदिर एवं जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ काशी वाला वन विभाग की
चौकी पर तालाब व पशु पक्षी ,वन पर्यावरण एवं पौधशाला के बारे में जानकारियां दी गई श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी क्षेत्रीय वन अधिकारी जी ने बच्चों को विस्तार से पर्यावरण एवं पशु पक्षियों के बारे में जानकारी दी हमें पर्यावरण कैसे बचाना है

पशु पक्षियों को कैसे सुरक्षित रखना है तथा हमें वनों की सुरक्षा कैसे करनी है कार्यक्रम को मास्टर आसाराम जी ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा डिप्टी रेंजर कपिल कुमार जी व राकेश मेंदोला जी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम

 में श्री राकेश मेंदोला जी मोहित कुमार जी अमित बडोला जी प्रकाश चंद जी महिपाल सिंह जी नेपाल सिंह जी राकेश कुमार जी तथा मास्टर आसाराम जी व समाजसेवी अमित गुप्ता जी उपस्थित रहे बच्चों को वन विभाग की चौकी पर जलपान भी कराया गया धन्यवाद

No comments:

Post a Comment