इस मीटिंग में जिलेभर से आए पत्रकारों ने भाग लिया मीटिंग का संचालन नजीबाबाद से आए पत्रकार नासिर कुरेशी ने किया वे अध्यक्षता पत्रकार एकता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा ने की मुख्य अतिथि मोहम्मद हनीफ व अतीक अहमद रहे इस मीटिंग में सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी बात रखते हुए संगठन की एकता पर जोर दिया मीटिंग में मुख्य अतिथि पत्रकार मोहम्मद हनीफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पत्रकार समाज और सरकार को आईना दिखाने का काम करता है
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार आपस में एक दूसरे से बिना भेदभाव के एकजुट रहें और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखें पत्रकार अतीक अहमद ने पत्रकारों की एकता पर जोर दिया और अपनी कलम की ताकत का सही इस्तेमाल पत्रकारों से करने को कहा पत्रकार बनने अली ने सभी पत्रकारों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया पत्रकार एकता एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष आफाक अहमद ने व
संगठन के सरपरस्त अतीक अहमद ने पत्रकारों से समाज के हित की लड़ाई लड़ने और पत्रकारों की एकता को संगठित करने का आह्वान किया मीटिंग का समापन मीटिंग के मुख्य अतिथि मोहम्मद हनीफ पत्रकार अतीक अहमद को फूल माला पहनाकर किया गया मीटिंग में जिलेभर से आए पत्रकार मोहित शर्मा नहटोर नासिर कुरेशी
नजीबाबाद अब्दुल रहमान बास्टा डॉ तेजपाल नहटोर इफ्तेखार कुरेशी नूरपुर त्रिलोक सिंह हरेली डॉ अफसर नूरपुर अतीक अहमद चाँदपुर मुन्शी अतीक अहमद चाँदपुर आफाक अहमद चाँदपुर फैसल शैख चाँदपुर मोहम्मद आसिम चाँदपुर निजामुद्दीन से प्रमोद कुमार हिमांशु जोशी मोहम्मद फैजान नृपेंद्र कुमार विमल शर्मा परवेज दानिश दिलशाद मोहम्मद रईस आदि उपस्थित रहे
बिजनौर से ब्यूरो चीफ साजिद हुसैन
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार आपस में एक दूसरे से बिना भेदभाव के एकजुट रहें और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखें पत्रकार अतीक अहमद ने पत्रकारों की एकता पर जोर दिया और अपनी कलम की ताकत का सही इस्तेमाल पत्रकारों से करने को कहा पत्रकार बनने अली ने सभी पत्रकारों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया पत्रकार एकता एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष आफाक अहमद ने व
संगठन के सरपरस्त अतीक अहमद ने पत्रकारों से समाज के हित की लड़ाई लड़ने और पत्रकारों की एकता को संगठित करने का आह्वान किया मीटिंग का समापन मीटिंग के मुख्य अतिथि मोहम्मद हनीफ पत्रकार अतीक अहमद को फूल माला पहनाकर किया गया मीटिंग में जिलेभर से आए पत्रकार मोहित शर्मा नहटोर नासिर कुरेशी
नजीबाबाद अब्दुल रहमान बास्टा डॉ तेजपाल नहटोर इफ्तेखार कुरेशी नूरपुर त्रिलोक सिंह हरेली डॉ अफसर नूरपुर अतीक अहमद चाँदपुर मुन्शी अतीक अहमद चाँदपुर आफाक अहमद चाँदपुर फैसल शैख चाँदपुर मोहम्मद आसिम चाँदपुर निजामुद्दीन से प्रमोद कुमार हिमांशु जोशी मोहम्मद फैजान नृपेंद्र कुमार विमल शर्मा परवेज दानिश दिलशाद मोहम्मद रईस आदि उपस्थित रहे
बिजनौर से ब्यूरो चीफ साजिद हुसैन
No comments:
Post a Comment