एक्टिवा स्कूटी सवार दो व्यक्ति थानाभवन से अपने ग्राम पिण्डोरा जा रहे थे ।तो अचानक से ग्राम भनेड़ा उद्दा पुलिया पर गोवन्स आवारा पशू रोड के बीच मे आ गया जिस कारण स्कूटी सवार चालक का बैलेंस बिगड़ गया और एक्सडेन्ट हो गया ।
स्कूटी चालक का नाम इमरान और दूसरा व्यक्ति का नाम इसरार बताया गया। दोनो स्कूटी सवार व्यक्ति ग्राम पुंडेरा के है ।मोकेवारदात पर 112 नंबर पुलिस के जवान दीपक जी और संजय जी स्फ़ोट पर पहुंचे और दोनों युवकों को थानाभवन हॉस्पिटल में भेज दिया ।दोनो में से एक व्यक्ति इसरार गम्भीर रूप से घायल है।।
स्कूटी चालक का नाम इमरान और दूसरा व्यक्ति का नाम इसरार बताया गया। दोनो स्कूटी सवार व्यक्ति ग्राम पुंडेरा के है ।मोकेवारदात पर 112 नंबर पुलिस के जवान दीपक जी और संजय जी स्फ़ोट पर पहुंचे और दोनों युवकों को थानाभवन हॉस्पिटल में भेज दिया ।दोनो में से एक व्यक्ति इसरार गम्भीर रूप से घायल है।।
No comments:
Post a Comment