एसडीम कैराना ने अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुँचकर छापा मारकर अवैध मिट्टी से लदी तीन ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा

कैराना।   खनन माफिया जिला प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल करके खनन करने पर हावी हैं। बेख़ौफ़ खनन माफिया कस्बा के तित्तरवाडा रोड पर मिट्टी खनन करवाने पर तुले थे।

सूचना पर कैराना एसडीएम  मणि अरोड़ा ने मौके पर छापामार कर हो रहे मिट्टी खनन को पकड़ा। खनन माफियाओं ने एसडीएम के काफिले को देखकर मौके से फरार हो गए तो वहीं मौके से एसडीएम ने  मिट्टी भरी 3 ट्रेक्टर ट्राली को मौके से जब्त कर लिया।
कैराना एसडीएम मणि अरोड़ा को तित्तरवाडा रोड मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने टीम समेत छापा मारा। अचानक छापेमारी से भगदड़ मच गई
और खनन माफिया मौके पर तीन ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। जिसके बाद एसडीएम ने तीन ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ली।
पुलिस ट्रैक्टर ट्रालियों के नंबर के आधार पर उनके मालिकों से पूछताछ की।
वहीं इस कार्रवाई के बाद कई लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद अफसरों पर दबाव बनाने की कोशिश की गई
लेकिन एक नहीं चली। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र  में कहीं पर भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
ट्रैक्टर-ट्राली के मालिकों व अवैध खनन कराने वालों की जानकारी की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। पुलिस के मुताबिक़ अभी जांच चल रही है। दोषी मिलने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment