दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हाजर रुप्या ठगी का मामला प्रकाश में आया है

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


मुज़फ़्फ़रपुर बिहार चंदन कुमार रजक ने आरोप लगाया है कि एम

राजू नैयर अपने को राजनैतिक पहुँच और अरब देश मे संपर्क का

हवाला देकर के तरह तरह की कागजात सबूत के तौर पर दिखाकर दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाखकी मांग करते हुए 50


हजार रुपया अग्रिम राशि के रूप में लिया।इस पर आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर करते हुए



 मीनापुर थाना के चंदन कुमार ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के द्वारा एम राजू नैयर पर दफा 420,323,504



भा0द0वी03(x)अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत परिवाद पत्र दाखिल किया है। जिसकी अगली सुनवाई 5.3.2020


को रखी गई है ।

बाइट ,अधिवक्ता राजीव कुमार
 बाइट ,चंदन कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमा शंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment