सीएए व एनआरसी को लेकर राजधानी में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी



*लखनऊ*।  राजधानी के थाना ठाकुरगंज के अन्तर्गत हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर महिलाओं द्वारा एनआरसी सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन के समर्थन में लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से इस विरोध प्रदर्शन में भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है जिसमें हुसैनगंज के पुराना किला कैंट के सब्जी मंडी सदर बाजार,

 कैसरबाग क्षेत्र का फूलबाग मछली माहौल, हसनगंज का खदरा डालीगंज एवं वजीरगंज का मशकगंज, रकाबगंज मौलवीगंज आदि विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं का भारी जनसैलाब उमड़कर घंटाघर प्रस्थान कर रहा है उन सभी महिलाओं का कहना है कि संविधान को बचाने के लिए हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहेंगे जबतक इस काले कानून को वापस नही लिया जाएगा, प्रदर्शन में बैठी सभी महिलाएं एकजुट होकर हाथो में तिरंगा लिए संविधान के दायरे में जनता के हक की आवाज उठा रही हैं, उन महिलाओं में सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी धर्म की महिलाएं शामिल है
और ये मुद्दा सिर्फ एक ही धर्म का मुद्दा नहीं है सभी धर्म के लोगों ने आवाज उठाई है ऐसे में ये सिद्ध होता है कि लखनऊ शहर की महिलाए व सर्व समाज के लोग एनआरसी व सीएए का पुरजोर विरोध कर रहे हैं ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को तुरंत फैसला लेते हुए केंद्र सरकार को तत्काल एनआरसी और सीएए पर रोक लगाते हुए इससे संबंधित आदेश देने चाहिए ।

*रिपोर्ट शारिक खान*

No comments:

Post a Comment