एमवीएन विश्वविद्यालय में एशियन अस्पताल के तत्वधान से स्पोर्ट्स इंजरी विषय के बारे में अतिथि व्याख्यान का आयोजन


 फरीदाबाद से हृदयेश सिंह ( 9716279793 ) की रिपोर्ट

एमवीएन विश्वविद्यालय में एशियन अस्पताल के तत्वधान से स्पोर्ट्स इंजरी विषय के बारे में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया| विश्वविद्यालय के  कुलपति  डॉ जेवी देसाई  एवं  कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
एशियन अस्पताल से आए डॉ आशुतोष ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स इंजरी के बारे में बताया उन्होंने कहा कि खेल के दौरान छोटी मोटी चोट लग जाती है जिसे हम अधिकतर नजरअंदाज कर देते हैं जोकि एक बड़ी समस्या का रूप धारण कर सकती है| इसलिए उसका समय पर उचित निवारण होना आवश्यक है| उन्होंने कहा कि पुराने समय में स्पोर्ट्स इंजरी के कारण खिलाड़ी अपना कैरियर गवा देते थे परंतु आज के समय में स्पोर्ट्स इंजरी का पूरी तरह से इलाज संभव है जिसके कारण खिलाड़ी कम समय में दोबारा वापसी कर सकता है| उनके इन मूल्यवान सुझावों का फार्मेसी एवं फिजियोथैरेपी विभाग के विद्यार्थियों ने पूरा लाभ उठाया|
इस दौरान एशियन अस्पताल से लायक राम, महेश तोमर, अमित तोमर, सनी, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी, फिजियोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष दिव्या अग्रवाल एवं राहुल वार्ष्णेय, सचिन गुप्ता, देवेश भटनागर, रेशु विरमानी, गीता मेहलावत, गिरीश कुमार, मोहित मंगला, मोहित संदूजा, मोहम्मद हिदायत, साहिल शर्मा, उमाकांत, अश्वनी शर्मा, अनुभव, अंजली शर्मा, श्वेता, एंथनी इत्यादि भी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment