झिंझाना में शिक्षण संस्थाओं ,सरकारी - गैर सरकारी भवनों , थाना परिसर एवं मुख्य मोहल्लो में भी राष्ट्रीय तिरंगा फ़हराकर गणतंत्र पर्व धूमधाम से मनाया गया


झिंझाना  26 जनवरी। कस्बा एवं देहात  क्षेत्र में 71वां गणतंत्र पर्व हर्षोल्लास एवं जोश खरोश के साथ , राष्ट्रीय तिरंगा फहरा कर  मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं ,सरकारी - गैर सरकारी भवनों , थाना
परिसर एवं मुख्य  मोहल्लो  में भी राष्ट्रीय तिरंगा फ़हराकर गणतंत्र पर्व धूमधाम से मनाया गया।
   गणतंत्र पर्व पर आज रविवार को जगह-जगह  आजादी के तराने प्रातः  7:00 बजे से ही गूंजने शुरू हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने सर्वप्रथम थाना परिसर में राष्ट्रीय तिरंगे को पुलिस जवानों के साथ सलामी दी और तिरंगा फ़हराया। हरियाणा सरकार 
हज कमेटी के कोऑर्डिनेटर एवं स्थानीय पत्रकार खुर्शीद आलम की ओर से थाना प्रभारी सिंह ने स्थानीय पत्रकारों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
   बाद में थाना प्रभारी ने  होली चौक , कीर्तन भवन चौक पर  व्यापारियों  द्वारा आयोजित  गणतंत्र समारोह  एवं आर्य समाज  मंदिर एवं लड़कियों के मदरसे में पहुंच कर राष्ट्रीय तिरंगा फहरा कर गणतंत्र की शुभकामना दी ।
स्थानीय जय सीता राम किसान इंटर कॉलेज में  प्रबंधक डॉ लोकेश गर्ग ने तिरंगा फहराया । बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति की इस अवसर पर कृष्ण चंद गोयल मदन लाल शर्मा लोकेश गोयल डीएवी स्कूल की
प्रबंधक आशीष मित्तल सुनील कुमार विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष व पत्रकार प्रेम चंद वर्मा एवं अन्य मीडिया कर्मी भी उपस्थित हुए । समारोह में 5 साल पहले सेवा निवृत्त हो गए अध्यापक नारायण दत्त को प्रबंधक ने आज शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
      नेहरू शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल में  गणतंत्र दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय में ध्वजारोहण विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती श्यामलता मित्तल ने किया। प्रबंधक राहुल देव गुप्ता ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के विषय में बताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यापिका श्रीमती अनुराधा , रजनी शर्मा, आयशा सिद्दीकी, इलमा सिद्दिकी,  उर्वशी शर्मा, रितिका शर्मा, प्रियांशु, अर्जुन, शबनूर, कैफ, अनस, अयान, इकरा, अलीशा, इनाया, प्रिंस, दीपांशु, प्रियांशी, साक्षी, आकांशा, तूबा  सिद्दिकी आदि बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
        आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आर्य समाज प्रधान अशोक बहादुर गोयल पूर्व अध्यापक चौधरी राजवीर सिंह , चौधरी भोपाल सिंह , राकेश गर्ग उर्फ लल्लू , कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक मंचासीन रहे, एवं उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। हज कमेटी (हरियाणा) के प्रतिनिधि खुर्शीद आलम की उपस्थिति में थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने स्थानीय पत्रकार प्रेम चंद वर्मा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
   डेरी चौक पर स्थित बालिकाओं के मदरसे में व्यापारी नेता विनोद संगल , डीएवी स्कूल के चेयरमैन आशीष मित्तल , कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी , थाना प्रभारी पीके सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए एवं अपने विचार रखे।
   उधर मदरसा अल्लादिया में मौलाना अकरम एवं महासती श्री सत्यवती जैन शिक्षा निकेतन में प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह , नगर पंचायत कार्यालय में कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी एवं अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार ने तिरंगा फहराया।
प्रेम चंद वर्मा

No comments:

Post a Comment