पूर्व मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली के कार्यक्रम की भी सफलता के लिए पहले जंगली जानवरों के आतंक से किसानों के खेत को मुक्त कराना होगा

मुज़फ़्फ़रपुर।

पूर्व मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली के कार्यक्रम की भी सफलता के लिए पहले जंगली जानवरों के आतंक से किसानों के खेत को मुक्त कराना होगा।

नीतीश सरकार का जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की सफलता के लिए सर्वप्रथम जंगली जानवरों के आतंक से किसानों का भी खेत खलिहान को मुक्त कराना होगा तभी पेड़ लगेगा फिर हरियाली होगी तब बारिश और यह जीवन सुरक्षित होगा यदि यह नहीं हुआ तो ये जंगली जानवर वातावरण को कभी संतुलित नहीं होने देंगे।
फिर सीएम का यह सपना अधूरा रह जाएगा इसलिए इस योजना के साथ ही जंगली जानवर के आतंक को समूल नष्ट करने का भी योजना सरकार बनाऐ।पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अब ये बातें जिला के कांटी क्षेत्र के ही पकड़ी मधुकर छपरा दलित वस्ती और मनीफुलकहां गांव में ही किसान मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा है।उन्होंने कहा कि आज स्थिति है की इन जंगली जानवरों के आतंक के कारण किसान खेती को छोड़ आम लीची कटहल और अमरुद जैसे फलदार पेड़ लगाना शुरु किए थे पेड़ बढे फले इसके लिए पैसा खर्च कर सुरक्षा घेरा भी लगाया था
लेकिन आज जानवर किसानों के मंसूबे पर पानी फेर एक भी पेड़ लगने नहीं दे रहे हैं।उन्होंने किसान और मजदूरों का आवाहन करते हुए कहा कि आप 20 जनवरी तक जिला प्रशासन के आश्वासन का इंतजार करें फिर 21 जनवरी के बाद कभी भी आपके साथ हम सड़क पर उतर कर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। 

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment