तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा : बी एस बेदी

   
  आओ करें नमन राष्ट्र के महान सपूत तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जय हिंद जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को महाशक्ति देने वाले आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती 23 जनवरी एक आम दिन की तरह लग रही है ना कोई शासन प्रशासन की ओर से देश में विशेष तैयारी चल रही भारत की

स्वाधीनता के महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती फोटो पर माल्यार्पण करके अखबार की न्यूज़ तक सिमट जाए तो बड़े दुख का विषय है जिस देश की आजादी के लिए इस योद्धा ने आधी दुनिया में घूम घूम कर अंग्रेजों को खदेड़ने व इस देश को आजाद कराने की सौगंध खाकर महाअभियान चलाया
क्या-क्या नहीं किया इस देश और देशवासियों के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना बैंक की स्थापना भारतीय मुद्रा तक चला दी जन्मों-जन्मों का इतिहास रचने वाली महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी जैसे क्रांतिकारियों की जयंती विशेष तैयारियों के साथ ना मनाना और अंग्रेजों के चाटुकारों की 
जयंतियों पर छह छह महीनों पहले से तैयारियां करके सरकार करोड़ों रुपए तैयारियों में बहा दिए जाते हैं और राष्ट्र के सच्चे सपूतों की जयंतियों को नजरअंदाज करके छोटे से रूप में माल्यार्पण करके देशवासियों को शुभकामनाएं देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है  यह उन महान क्रांतिकारियों के प्रति घोर उदासीनता है जिनके एक एक कतरे का हम कर्जदार हैं जो एक जनम तो क्या सात जन्मो तक सात जन्मो तक हम इनका कर्ज अदा नहीं कर सकते , काश नेताजी, आजाद, भगत, उधम, अशफाक होते , कसम खुदा की इनके चरणों में हम सारा जीवन लगा देते , जय हिंद  कोटि-कोटि नमन, 👏👏👏👏👏👏💐💐💐💐💐💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌷🌷🌷🌷 महान राष्ट्र सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर👏🇮🇳
और समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं ,   बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत

No comments:

Post a Comment