आजतक सेवा समिति एनजीओ की मीटिंग का आयोजन किया गया: संजीदा मालिक

नॉर्थ ईस्ट, ओल्ड मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र, नई दिल्ली, दिनांक 12-01-2019, शाम 4:30, बजे आज तक सेवा समिति एनजीओ कि बैठक सम्पन्न हुई, गरीब बेसहारा महिलाओं और बच्चों के विषय में, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीदा मलिक, जी ने कहा जब तक महिलाओं को सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षा नहीं मिलेगी, और बेसहारा गरीब परिवारों की ये बैठक इस तरह आयोजित होती रहेगी, उपाध्यक्ष डॉक्टर वसीम खान, ने कहा चल रही देश में सरकारी योजनाओ का गरीब परिवार तक नहीं पहुंच पा रही है, अगर सरकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंची होती देश में गरीबी समाप्त होना आरंभ हो जाती,
संघटन मंत्री लतीफ अहमद, जी ने कहा कि हम आज तक सेवा समिति के माध्यम से जन जागरूक अभियान चला रहे है। और गरीब परिवारों का मुआयना कराकर उनको एनजीओ से लाभ पंहुचने का कार्य कर रहे है, मुस्तफाबाद चेयरमैन जैतून बेगम, ने कहा कि मैने एनजीओ के माध्यम से सर्वे किया, और सर्वे करते हुए में ऐसे ऐसे परिवारो से मिलती हूं जिनके पास रोटी भी उपलब्ध नहीं हो पाती, तो सर्दी के प्रकोप से बचाव के लिए जर्सी, कम्बल रजाई, तक नहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीदा मलिक ने कहा ऐसे नाज़ुक हालात है गरीब परिवारों के कि अपने बच्चो को स्कूल भेजने के लिए मात्र 30/- रुपए तक की धन राशि भी उपलब्ध नहीं होती, और इन नाज़ुक हालातो के चलते गरीब परिवारों की महिलाओं, बच्चे, और पुरुषों के व्यक्तित्व विकास कैसे संभव हो सकेंगे,
और मुस्तफबाद विधानसभा क्षेत्र में हो रही बेटियों के साथ दरिंदगी पर केसे अंकुश लगाया जाए, इस विषय पर बैठक में गहन चर्चा हुई।
एनजीओ की मासिक बैठक में अली मेहंदी ने उपस्थित होकर, दूर दराज से आई हुई गरीब महिलाओं से कहा की जब में गरीब परिवारों से मिलता हूं, तो मेरी आंखे नम हो जाती, में आपको आश्वासन देता हूं, की आज तक सेवा समिति के माध्यम से, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से जितने भी गरीब बेसहारा परिवार है
में उनकी मदद पिछले काफी वर्षों से कर रहा हूं, और करता रहूंगा, और जितनी भी सरकारी योजनाएं है, उन योजनाओं को आज तक सेवा समिति एनजीओ के माध्यम से आप तक पहुंचाने का काम करता हूं और करता रहूंगा,
इसी के साथ आज तक सेवा समिति एनजीओ की बैठक गरीब बेसहारा परिवारों को ध्यान में रखते हुए समाप्त हुई।
बैठक में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीदा मलिक, उपाध्यक्ष डॉक्टर वसीम खान, सचिव दिलशाद मलिक, संघटन मंत्री लतीफ अहमद, जलालुद्दीन, चेयरमैन जैतून बेगम, और एनजीओ के अन्य कार्य कर्ताओं के साथ गरीब परिवारों की दूर दराज से आई भारी मात्रा में महिलाएं भी उपस्थित हुई अपनी समस्याओं के साथ।

No comments:

Post a Comment