गढ़वाल समाज की बैठक में डिस्पोजल मुक्त कार्यक्रम का लिया गया निर्णय

 
              (पिपरिया में बैहर मण्डल की हुई बैठक)                    बैहर - तहसील मुख्यालय से 5 किलो मीटर दूर पिपरिया ग्राम में बैहर मण्डल के अध्यक्ष मेशर लाल अजित के निवास स्थान पर गढ़वाल समाज मण्डल की बैठक आयोजित गढ़वाल समाज के पूर्व माह सभा अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे की विशेष उपस्तिथि में तथा गणेश प्रसाद खरे की अध्यक्षता में रखी गई। सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की वंदना के साथ ही पूजा- अर्चना की गई। सभी स्वजातीय बंधुओं ने अपने-अपने विचार रखे। सर्व सम्मत्ति से निर्णय लिया गया है
कि जब भी बैहर मण्डल में गढ़वाल समाज के किसी भी सदस्य के यहाँ शादी-विवाह, बारसा या कोई भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें उस कार्यक्रमों में प्लास्टिक या प्लास्टिक से बने किसी भी डिस्पोजल का उपयोग नही किया जायेगा। इसी के साथ ही गढ़वाल समाज के महासभा के चुनाव में 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवा, एवं महिला-पुरुष को मत देने का अधिकार देने का निर्णय लिया गया। समाज हित मे और भी अनेकों रचनात्मक निर्णय लिए गए।
बैठक में पूर्व महासभा अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे, क्षेत्रीय गढ़वाल समाज के अध्यक्ष महेंद्र नागेश्वर, मण्डल अध्यक्ष मेशर लाल अजित, सचिव चैतराम धनेश्वर, उपाध्यक्ष दशरथ खरे, खेमचंद ब्रम्हे, गणेश खरे, रोशन लाल अजित, सुरेश नागेश्वर, गोविंद ब्रम्हे, हीरालाल अजित, राजेन्द्र ब्रम्हे, जयप्रकाश अजित, रमेश सूर्यवंशी, रमेश नागेश्वर, श्रीमती डेलन अजित, श्रीमती तारा अजित, श्रीमती चंद्रकला अजित, श्रीमती हेमलता अजित, यशवंत अजित, एवं बैहर, कटंगी, अतरिया, पिपरिया, मोहबट्टा, सिताडोंगरी से काफी संख्या में स्वस्जतीय बंधु उपस्तिथ रहे।  प्रेषक :- सूरज ब्रम्हे - पूर्व महासभा अध्यक्ष एवं संरक्षक अखिल भारतीय गढ़वाल समाज

No comments:

Post a Comment