बैदखेड़ी क्षेत्र में एक माह पूर्व दिनदहाड़े फाइनेंसर से लाखों रुपए लूटने के तीसरे 25 हजार के ईनामी वांछित आरोपी लुटेरे को पुलिस ने आज लगभग 1 महीने के बाद गिरफ्तार कर लिया है

झिंझाना 28 जनवरी। ।
   थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने 25 हजार के इनामी  वांछित लुटेरे को गिरफ्तार करने के लिए झिंझाना पुलिस टीम को  25000 का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। गौरतलब हो कि गांव बैदखेड़ी क्षेत्र के जंगल में 26 दिसंबर को करनाल निवासी फाइनेंसर से
मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लगभग 2.65 लाख की लूट कर ली थी। जिसकी सूचना पर कैराना और झिंझाना पुलिस ने घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में कॉम्बिंग कर लुटेरों की तलाश की थी। मगर पुलिस किसी लुटेरे को नहीं पकड़ सकी थी। बाद में कैराना पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपी लुटेरों को लगभग एक हफ्ता पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तीसरे वांछित आरोपी लुटेरे पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया था ।
झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीसरे 25 हजार के इनामी लुटेरे जावेद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली हैं। पकड़े गए बदमाश पर पहले भी लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। लुटेरा जावेद पुत्र जमील निवासी गांव खुरगान (कैराना ) का रहने वाला है। पुलिस ने लुटेरे जावेद से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस ,और एक खाली खोंखा , एवं  लूट में प्रयोग की गई  स्प्लेंडर बाइक के अलावा लूटी गई  रकम में से  रु19500/ बरामद करने का दावा किया है । जिले के आला  पुलिस अधिकारियों  के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं टीम ने लुटेरे को गिरफ्तार किया हैं।
प्रेम चंद वर्मा

No comments:

Post a Comment