ग्रामीण राशन डीलर एसोसिएशन की आयोजित बैठक में प्रति कुंतल 200 रूपये कमीशन देने अन्यथा राशन डीलर को 18 हजार रूपये व राशन वितरण कराने वाले मजदूर को 12 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिये जाने की मांग की गई

नहटौर रविवार को ब्लाॅक प्रांगण में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार एक देश एक कानून पर अमल करते हुए यहां के राशन डीलरों को 70 रूपये प्रति कुंतल कमीशन के स्थान पर राजस्थान के राशन डीलरों की तरह 200 रूपये प्रति कुंतल राशन का कमीशन देने अन्यथा 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार रूपये महीना राशन डीलर को व 400 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से राशन बटवाने वाले मजदूर को 12 हजार रूपये महीना मानदेय दिया जाये।
उन्होने कहा कि यूपी वाले राशन डीलरों के साथ सरकार दोहरा व्यवहार कर रही है। राशन डीलरों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। वह अपने परिवार का लालन पालन व शिक्षा आदि नहीं करा पा रहे हैं। जब वह गोदाम से माल उठाते हैं तो निर्धारित माल से कम मिलता है और किराया भी राशन डीलर को देना पड़ता है।

उन्होने सरकार से उनकी मांगों पर विचार कर समाधान किये जाने की मांग की। राजीव सिंह की अध्यक्षता व तोताराम के संचालन में आयोजित बैठक में रूबी फुलसन्दा हीरा, कयामुददीन अलीनगर, अमलेश देवी फुलसन्दा खाकम, सुधा देवी अलीपुर दामोदर, टीकम सिंह तकीपुरा, ईशु त्यागी महुआ, विनोद देवी खजूराजट, गुड्डी देवी पालीजट, जाकिर अहमद बैरमपुर खजूरी, आदेश देवी खण्डसाल, परमाल सिंह नरगदी गन्धु, सरवत खान बैरमाबाद गढ़ी, मौ0 आशिक मिलक मुकीमपुर आदि बड़ी संख्या में राशन डीलरों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment