12 जनवरी को देश की बेटियों की रक्षा सुरक्षा के लिए बैदेही -बेटियां मांगे इंसाफ कार्यक्रम परिचर्चा वेलफेयर फाउंडेशन ने किया बेटियां मांगे इंसाफ कार्यक्रम परिचर्चा

*बेटी मांगे इंसाफ* ⚖🤚🏻⚫
 *बस 🤚🏻अब और नहीं. . . .* ❌🤚🏻⚫
*Chain Of Fire*🔥


*2019 पिछले वर्ष से बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन, लहर उजाला अखबार एवं क्राइम वीक के संयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही मुहिम (बेटियां मांगे इंसाफ) की मशाल को जलाए रखने के लिए,  Chain Of Fire का अगला कार्यक्रम लक्ष्य कैरियर एजुकेशन के सहयोग से किया*⚖✋🏻🖤
*बेटी मांगे इंसाफ*⚫⚖🤚🏻
*12 जनवरी रविवार,  दोपहर 2:00 बजे*
*लक्ष्य कैरियर एजुकेशन इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग कॉलेज,  जानकीपुरम, लखनऊ मैं संपन्न हुआ*

 *सारे धर्म,जाति ,मजहब,अब एक हो जाओ क्योंकि,  मसला  इलाही अपने बेटियों की अस्मत का है,  इस नारे के साथ में बेटियों की रक्षा के लिए
इसी नारे के साथ में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन से डॉक्टर रूबी रात सिन्हा इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा एंकर एंजेल प्रवीण, संयोजक ऋषि सिन्हा लहर उजाला अखबार के संपादक का गुरमीत कौर क्राइम वीक अखबार के संपादक परमजीत सिंह लक्ष्य कैरियर
एजुकेशन के डायरेक्टर शैलेंद्र मिश्रा कोचिंग अध्यापक राजेश अनुज मिश्रा आयुष के साथ एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव सचिन श्रीवास्तव एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसपी सिंह जी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल रहे*⚖
☪🕉✝
*अपने देश की बेटियों की रक्षा सुरक्षा और सम्मान हेतु  परिचर्चा, सुझाव, कारण और निवारण पर एक जागरूक चर्चा मैं लक्ष कैरियर एजुकेशन के डायरेक्टर शैलेंद्र मिश्रा जी के साथ उनकी कोचिंग में पढ़ने वाले 10वीं 11वीं और 12वीं के बच्चों ने विशेष रूप से बेटियां मांगे इंसाफ पर अपने विचार व्यक्त किए
इस कार्यक्रम के मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें महिलाएं पुरुषों के साथ में 15 साल से लेकर 22 साल तक के बच्चे शामिल रहे जिन्होंने बेटियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी मानसिकता से कारण निवारण विचार-विमर्श और परिचर्चा की कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तर प्रदेश की यंगेस्ट एंकर रेंजर प्रवीण ने किया कार्यक्रम में लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसपी सिंह जी के साथ श्री शैलेंद्र मिश्रा जी को लहर उजाला प्राइम भी और वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित भी किया श्री एस पी सिंह कार्यक्रम से और कार्यक्रम के विषय से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने एक सुंदर कविता वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के नाम पर लिखकर उन्हें भेंट की*⚖🖤

 *इस अद्भुत परिचर्चा में 13 साल से लेकर 22 साल तक के बच्चों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार हिंसा और रेप पर अपनी मानसिकता से उसका कारण और निवारण दोनों पर अपने विचार व्यक्त किए*

*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*

No comments:

Post a Comment