ये तस्वीर जदयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन की है । इन्होंने कल राज्यसभा में CAB bill के सपोर्ट में अपना वोट किया। इन जैसे कौम के गद्दारऔऱ दलालो विभिन्न पार्टियों में मुसलमान के नाम पर हम लोगों को बेचते हैं और पार्टियों और सरकार में हमारा लीडर बनकर विभिन्न पोस्ट होल्ड करते हैं जिस तरह इन्होंने भी राज्यसभा की पोस्ट मिली और सरकार का हिस्सा बनी लेकिन यह लोग यह भूल जाते हैं कि इन लोगों ने हमें यहां तक भेजा या हमारी यह जिम्मेदारी नहीं है की हम उनकी समस्याओं के साथ खड़े हो लेकिन इन्हें अपनी पार्टी के मुखिया ओं को खुश करना होता क्योंकि इन्हें लगता है मुस्लिम हमें मुसलमान के नाम पर वोट मिल जाता है और मुख्य जी को खुश कर हम सरकार में बने रहे अब समय आ चुका ऐसे लोगों से बचें और अपने वोट का सही इस्तेमाल करें
और इनके साथ घूमने वाले चमचों से बचे
और इनके साथ घूमने वाले चमचों से बचे
No comments:
Post a Comment