दुकान में नकाब लगाकर उड़ाई एक पेटी मंडावर बिजनौर सौरभ त्यागी बृहस्पतिवार की रात की रात मंडावर बस अड्डे के निकट स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में नकाब लगाकर चोरों ने एक पेटी शराब चुरा ली शुक्रवार सुबह सेलमैन प्रवेंद्र सिंह दुकान पर पहुंचा तो उसके पड़ोसी दुकानदार ने उसे दुकान में कंबल लगाकर चोरी होने की जानकारी दी सेलमैन दुकान का शटर खोलकर गले और शराब की पेटी की छानबीन की तो दुकान में शराब की 1 पेटी गायब मिली चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है
No comments:
Post a Comment