महिलाओं की सुरक्षा सरकार का अधिकार : हरमीत कौर


 आज देश में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा को लेकर  बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं । फिर भी इसके पश्चात देश में कहीं ना कहीं दिल्ली निर्भया व हैदराबाद जैसी जघन्य  दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आ जाती हैं  और फिर देश में बेटियों की आत्मरक्षा को लेकर ऐसा भूचाल आ जाता है मानो जैसे सारे बलात्कारियों को फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा फिर कहीं कोई बहन बेटी किसी राक्षस की हवस का शिकार नहीं होगी  फिर सारे देश के पॉलीटिशियन जनता के साथ रोड पर कैंडल मार्च लेकर निकलेंगे सुरक्षा के समर्थन में अपनी-अपनी सहानुभूति दिखाएंगे  और सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे  सरकार अपने दायित्वों का निर्वाह  करने का हवाला देते हुए कानून संशोधन प्रस्ताव पारित करके कानून बना देगी इस तरह से फिर देश में कुछ दिन के लिए शांति का माहौल बन जाएगा । देश में इस तरह राजनीति के घेरे में महिला सुरक्षा तार-तार होती रहेगी सरकार द्वारा फांसी का कानून लाने के बावजूद भी  कितनी बच्चियां महिलाएं दुराचार की भेंट चढ़ी  और कितनी घटनाओं को डरा धमका कर दबा दिया जाता है आए दिन ऐसी घटनाओं का होना हमें यह दर्शाता है हमारे लाए गए कानून का सही तरह से निर्वाह नहीं हो रहा  है  और विकृत मानसिकता वाले लोगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं जो दुराचार की घटनाओं को अंजाम देते हैं  पूर्व में हुई घटनाओं के दुराचारियों के ऊपर लंबे समय के बावजूद कोई कार्यवाही ना होना और उनको तारीख पे तारीख देना की घटनाओं की बढ़ोतरी का कारण यही है  और ऐसे लोगों को मानव अधिकार की सूची से बाहर रखा जाए  बलात्कारी घटनाओं का अंजाम देने वाला चाहे वह आम इंसान हो या बड़े से बड़ा रसूख  वाला राजनेता क्यों न हो  30 दिन के अंदर बीच चौराहे पर फांसी पर लटका दिया जाए तो  देश में किसी को रोड पर कैंडल मार्च लेकर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऐसी घटनाओं के ग्राफ में कमी आने लगेगी  और महिलाए व बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस करने लगेंगे और देश में फिर कोई निर्भया व हैदराबाद जैसी घटनाएं नहीं होंगी
ऐसा मेरा मानना है
हरमीत कौर महासचिव कानपुर  संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
जय हिन्द🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 महिला शक्ति जिंदाबाद

No comments:

Post a Comment