आज दिनांक 9:12 19 को तहसील परिसर शामली में सुबह 10:00 बजे से नितिन स्वामी भागवत के नेतृत्व 4 बच्चे आमरण अनशन पर बैठे हैं सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर मात्र 16 से 18 वर्ष के चार बच्चों द्वारा आमरण अनसन की बात सुनते ही चौधरी जयवीर सिंह संयोजक उच्च शिक्षा विचार मंच तहसील पहुंचे और आमरण अनशन के समर्थन में खुद भी उनके साथ आमरण अनशन पर बैठे

आमरण अनशन पर बैठे चारो छात्र नितिन स्वामी भागवत उम्र 16 कक्षा 11, नितिन मलिक शास्त्री उम्र 18 कक्षा बी ए प्रथम वर्ष , पंकज कुमार उम्र 16 वर्ष कक्षा 11 ,

 विपिन चौहान उम्र 16 कक्षा 11 , व जयवीर मलिक कुडाना द्वारा सुबह 10 बजे से आमरण पर बैठ गए ।

 आमरण अनशन के समर्थन में निवर्तमान चेयरमैन शामली अरविन्द संगल , पूर्व विधायक बलबीर सिंह , भूपेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष भठ्ठा एसोसियन जिला शामली ।

योगेंद्र पंवार , कंवरपाल , रज्जो प्रधान , आदील अंसारी , माज़ खान , साहिल शैख़ , आशिफ राणा , रोशन चौधरी , मास्टर अरुण कुमार , संजय कुमार , कपिल जख्मी , राहुल सैनी , विपिन कुमार , आदि सेकड़ो शामली जिले के नागरिकों द्वारा समर्थन किया गया।

No comments:

Post a Comment