जनपद शामली में ऑडिट के नाम पर आंगनवाड़ियों से प्रति आंगनवाडी वसूले जा रहे हैं ₹600 लगभग जनपद में छह लाख की अवैध वसूली का मामला सामने आया


उक्त प्रकरण में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जताई अनभिज्ञता दिया आश्वासन की दोषियों के  खिलाफ होगी कार्रवाई
 आपको बता दें कि धनतेरस के दिवस भी आंगनबाड़ियों की ऑडिट हुई थी अब एक बार फिर ऑडिट के नाम पर आंगनवाड़ियों को डराते हुए पिछले 8 साल के रिकॉर्ड की की जांच के नाम से आंगनवाड़ियों को भ्रमित कर प्रभारी सीडीपीओ सुपरवाइजर व लिपिक वसूल रहे हैं प्रत्येक आंगनवाड़ी के ₹600 जिसका खुलासा आंगनवाड़ी द्वारा उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से की गई शिकायत से हुआ जिसकी पुष्टि जिले पर कार्यरत लिपिक द्वारा की गई और बताया कि जनपद में ऑडिट चल रहा है और प्रत्येक आंगनवाड़ी से ₹600 लिए जा रहे हैं , वहीं उक्त प्रकरण की शिकायत  जब जिला कार्यक्रम अधिकारी शामली से की गई  उनके द्वारा बताया गया कि  उनकी तबीयत खराब होने के चलते छुट्टी पर हैं ऑडिट के नाम पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा और पैसा लेने वाला अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी साथ ही आंगनवाड़ियों से अपील की गई कि अपने अभिलेखों की ईमानदारी से जांच कराएं

 मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले 8 वर्षों में लगभग 23 ऑडिट हो चुके हैं
 फिर  पिछले 8 वर्षों की ऑडिट का क्या उद्देश्य है  क्या  पिछले   ऑडिट में थी कोई कमी
 या जनपद में पिछले 8 वर्षों में कोई बड़ा घोटाला हुआ है जिसका खुलासा . पिछले 8 वर्षों में हुई ऑडिट का क्या एक बार ऑडिट कराना रहेगा उचित .

इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है अब देखना यह होगा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिलाधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी या फिर लखनऊ में बैठे कुछ उच्च अधिकारी क्या ऐसी प्रभारी सीडीपीओ सुपरवाइजर लिपिकों के खिलाफ कर  पाएंगे कोई कारवाई,  जिला कार्यक्रम अधिकारी की बातों से नहीं लगता की कर पाएंगे कोई कार्यवाही क्योंकि शिकायत के साथ जो ऑडियो क्लिप उनको भेजी गई उसमें साफ स्पष्ट है अवैध उगाही का खेल विभाग में किस स्तर पर चल रहा है उसके बाद भी दोषों के  खिलाफ कारवाही कि  बात मैं नहीं वह दम  अब केवल उच्च अधिकारियों पर टिकी है उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की आस क्या दिला पाएंगे आंगनवाडी को इंसाफ और मिलेगी आंगनबाड़ियों को अवैध उगाही से मुक्ति आखिर कब तक चलता रहेगा यह ऑडिट के नाम पर अवैध उगाही का धंधा यह तो आने वाला समय ही बताएगा वर्तमान में तो सिर्फ एक ही बात नजर आ रही है अंधेर नगरी चौपट राजा

( खबर के साथ ऑडियो क्लिप सुनना ना भूलें)

                       धन्यवाद
      आपका अपना
          उपेंद्र चौधरी
     
  प्रदेश संयोजक

 उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ

 संपादक
ऑल इंडिया क्राइम ब्रांच

 जिलाध्यक्ष

 जिला प्रेस क्लब ऑफ शामली

 93 5865 7781







1 comment:

  1. खबर झूठी साबित हो चुकी है और ऐसा झूठ फैलाने वाले चौधरी भी बेनकाब हो चुके है।इनका आगनवाडी से दूर तक समबंध नही।बहनो को ठगने बकाने के अलावा कोई काम नही।फर्जी आदमी की फर्जी खबर चलाने के आप भी दोषी है।शामली मे ऐसी कोई घटना नही हो रही।

    ReplyDelete