झांसी = एक सप्ताह पूर्व रहीश रायन व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा न होने की वजह से रविवार को नबीन गल्ला मंडी में व्यापारियों ने एक बैठक की जिसमे सभी ब्यापरियो ने कोतवाली पुलिस से चोरी का शीघ्र खुलासा करने की मांग की जब इस सम्बंध मे कोतवाल सतपाल सिह ने बताया की पुलिस चोरो के करीब तक शीघ्र पहचाने बाली है ओर पुलिस टीम चोरी का शीघ्र खुलासा करेगी ।
इस मौके पर दिव्वु पाठक,हाजी महमूद, मु शहीद,दिनेश गुप्ता,यासीन रायन,इम्तयाज संजू पाठक ,पूर्व विधायक प्रागीलाल, राइन,शहीद रायन,शाजिद रायन,फरहान राइन,पूर्व पार्षद जमाल ,सिराज सहित नगर के तमाम ब्यापरियो ने बैठक के दौरान सभी ने एक जुट कहा चोरी का खुलासा न होने पर कोतवाली का घेराव करेगे
झांसी से गिरबर सिह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment