दुनिया का सबसे छोटा संविधान चीन का है: कोई अपराधी बचता नहीं है एक शानदार कहानी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

सबसे भारी भरकम संविधान भारत का है: कोई अपराधी फंसता नहीं है.
सरकारी राशन के दुकान पर भीड़ देखिये।
हाथ में 20000 का मोबाइल लेकर 70000 के बाइक पर बैठकर 2 रुपये किलो चावल लेने आते है ये गरीब लोग।
जिस देश में नसबन्दी कराने वाले को सिर्फ़ 1500₹ मिलते हों और बच्चा पैदा होने पर 6000₹ मिलते हों तो जनसंख्या कैसे नियन्त्रित होगी
एक बादशाह ने गधों को क़तार में चलता देखा तो धोबी से पूछा, "ये कैसे सीधे चलते है..?"
धोबी ने जवाब दिया, "जो लाइन तोड़ता है उसे मैं सज़ा देता हूँ, बस इसलिये ये सीधे चलते हैं।"
बादशाह बोला, "क्या तुम मेरे मुल्क में अमन क़ायम कर सकते हो..?"

धोबी ने हामी भर ली।
धोबी शहर आया तो बादशाह ने उसे मुन्सिफ बना दिया, और एक चोर का मुक़दमा आ गया, धोबी ने कहा चोर का हाथ काट दो।
जल्लाद ने वज़ीर की तरफ देखा और धोबी के कान में
बोला, "ये वज़ीर साहब का ख़ास आदमी है।"

धोबी ने दोबारा कहा इसका हाथ काट दो, तो वज़ीर ने सरगोशी की कि ये अपना आदमी है ख़याल करो।
इस बार धोबी ने कहा, "चोर का हाथ और वज़ीर की ज़ुबान दोनों काट दो, और एक फैसले से ही मुल्क में अमन क़ायम हो गया…।
बिलकुल इसी न्याय की जरुरत हमारे देश को है ।
सरपंच की सैलरी 5000 से लेकर 10000 तक होती है
समझ में नहीं आता है 2 साल बाद स्कॉर्पियो फॉर्च्यूनर कहाँ से ले आते हैं......? देश के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों की यही कहानी है।
जज के कुर्सी से मात्र 3-4 मीटर की दूरी पर पेशकार 100-200 रूपये ले लेता है ज़िसे आजतक कोई जज नहीं देख सका.
#भ्रष्टाचार मुक्त भारत.

No comments:

Post a Comment