बबीना
कुशवाहा समाज की बैठक प्राचीन माता मंदिर पर संपन्न हुई जिसमे समाज के विकास पर विचार-विमर्श किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
पदाधिकारियो ने कहा कि हमें हर हाल में राजनैतिक क्षेत्र में आना होगा
हमारी समाज ने भाजपा सरकार ने उपेक्षा की है न तो कोई संगठन में खास पद दिया है और न ही राजनीति में उचित पद मिला है
इसलिए समाज के युवाओ को जागरुक होकर आगे आना होगा
जिससे समाज विकसित हो सके
इस मौके पर सुन्दर सिंह कुशवाहा, पवन कुशवाहा , विनोद (कुशवाहा समाज अध्यक्ष) नारू कुशवाहा , पप्पू कुशवाहा , रामरतन कुशवाहा, तरुण कुशवाहा , सोनू कुशवाहा , अशोक कुशवाहा ,बादाम,सुरेन्द, धर्मेन्द्र, जय सिंह परिहार,नरेश, राहुल , राजेश , जीतू ,सोनू ,कोमल, दीपक, टिंकू, अमित,अर्जुन ,संजू,महेंद्र,छोटू, मनोज,जगन्नाथ ,राजा भैया , नारायण, विकाश, सालिकराम, प्रमोद, संजय, अरविंद, रवि,कमलेश,मंसू , गंगाराम, राजेश , मंकेश ,विक्की, मूलचंद्र ,धर्मेन्द्र, सौरभ ,आकाश,प्रदीप , विजय, पंकज, निर्मल,सुनील,चन्दन ,मदन आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment