सहरानपुर महानगर के मोहल्ला नूर बस्ती सेक्टर 54 के लोगों ने बताया कि यहां पर बहुत ही बुरा हाल है।
सड़के नहीं बनने की वजह से पानी सीधा डायरेक्ट घर में जाता है। जिसकी वजह से हमें बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है।
आलम वहां का ऐसा है कि भारी बदबू की समस्या पैदा हो गई है।हमारे समझो भारत के जिला प्रभारी का भी 2 मिनट वहां पर खड़ा होना मुश्किल हो गया था।
हमारे जिला ब्यूरो-चीफ यह सोच कर हैरान हो गये कि यह लोग किस तरह यहां पर रह रहे होगे लोगों ने इस बात की शिकायत कई बार पार्षद जी से भी की लेकिन पार्षद जी यह कहकर बात टाल देते हैं। कि यह सब नगर निगम के हाथ में है।
हम इसमें कुछ नहीं कर सकते लोगों ने आरोप लगाया कि हम अधिकारियों के चक्कर काट काट के परेशान हो गए हैं। अब हमारे से बर्दाश्त नहीं होगा
No comments:
Post a Comment