सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान फेस 2 की तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न


ललितपुर।
उपजिलाधिकारी मडावरा कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान फेस 2 टीकाकरण अभियान की तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपजिलाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान फेस 2 टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक करने हेतु सभी स्तर अच्छी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले इसके लिये पूरा ध्यान दिया जाये।

तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में डॉ. विशाल पाठक अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडावरा ने बताया गया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान फेस 2 टीकाकरण अभियान का आरंभ 2 दिसंबर से किया जा रहा है यह अभियान 4 चरणों में दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में प्रथम सप्ताह के 7 दिनों में किया जाएगा । इसके अंतर्गत 0 से 2 वर्ष  के टीकाकरण से छूटे सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं  का संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि
ब्लॉक मड़ावरा में 931 बच्चे और 438 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है । सघन मिशन इंद्रधनुष भारत सरकार का अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमे बच्चो को टी. बी.,  टेटनस, डिप्थीरिया, परटूसिस, पोलियो , डायरिया, मीसेल्स , रूबेला, दिमागी बुखार  जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाब के टीके लगाए जायेंगे। कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों, बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आशा आंगनबाड़ी जागरूकता के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने हेतु सामूहिक पहल हो।
बैठक में तहसीलदार मड़ावरा सौरभ पाण्डेय, डॉ. विशाल पाठक चिकित्सा अधीक्षक, पार्वती देवी प्रभारी सीडीपीओ, मानसिंह, जितेन्द्र तिवारी बीसीपीएम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- पत्रकार इन्द्रपाल सिंह

No comments:

Post a Comment