नगर के अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सक योगा गुरु डाक्टर बदरूल इस्लाम कैरानवी ने जनपद मुजफ्फरनगर में मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं को सिखाये योग

कैराना /शामली ।



इस्लामी मदरसों में पढ़ाने वाले 65 धर्मगुरुओं इस्लामी विद्वानों ने दूर दृष्टि से भरपूर कल्याणकारी, सर्व हिताय, समर्पित भाव से फैसला लेते हुए  आगे आए और कहा कि अब वे चिकित्सकीय (हकीमी) वर्ज़िशों द्वारा तंदुरुस्ती की तमाम , बीमारियों से बचाव और देश को विकसित करने मेँ सहायक देशवासियों की कार्य कुशलता में उफान लाएंगे।
     उन्होंने कहा कि वे अपने धर्मगुरुओं, मदरसों और स्काउटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत, वेद्य, हकीम, चिकित्सकों और दूसरे समाज सेवी संगठनों के सानिध्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम के अनुसार लोगों को  स्वास्थ्यवर्धक हकीमीव्यायामों के हज़ारों साल से आजमाए हुए लाभों से अवगत कराएंगे और उन्हें बिना जाति, धर्म, वर्ग इत्यादि के भेदभाव किये हिन्दू मुस्लिम सभी को प्रशिक्षण भी देंगे ताकि
भारत में एक स्वस्थ समाज के निर्माण मैं उन की सराहनीय भागीदारी पहले की तरह फिर से नज़र आए, भरपूर योगदान यथावत आज के समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप बना रहे और सब का मालिक उन से खुश रहे। 
     इस कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक थे अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सक डॉ बदरुल इस्लाम कैरानवी और उनको सहयोग कर रहे थे श्री आरके तिवारी श्री अशोक देशमुख और जनाब हिदायतुल्लाह सिद्धकी साहब इत्यादि।

No comments:

Post a Comment