अदनान अली शाह फ़ारुख मियां साहब का मोहर्रम के मौके पर ताज़िये निकाले गए जुलूस में सभी धर्मों के लोगो ने शामिल होकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की इस मौके पर जनपद की पुलिस मुस्तेदी के साथ चप्पे चप्पे पर नज़र जमाये रहे





हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अदनान अली शाह फारुक मियाँ साहब का मोहर्रम की दसवीं तिथि पर गोरखपुर शहर मे निकले गये जलूस मे देवेन्द्र कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता, संस्था (आप और हम,), व ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश"सलाम खाकी" व साथियों द्वारा स्वागत करते हुए। इस मौके पर जनपद गोरखपुर का प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही ।

No comments:

Post a Comment