झिंझाना । उर्स मुबारक मेले में कव्वाल नौशाद साबरी देवबंदी ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। जबकि मुकाबले में दूसरे पायदान पर सीमा वारसी ने अपनी दिलकश शायरी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया ।
मुकाबला कव्वाली में भीड़ पर यनियंत्रण रखने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हजरत सैय्यद इमाम महमूद नसरुद्दीन सबज्वारी शहीद रहमतुल्लाह के 853 वे उर्स मुबारक मेले में मंगलवार की देर रात मुकाबला कव्वाली आयोजन किया गया । कव्वाल नौशाद साबरी देवबंदी से सीमा वारसी दिल्ली के दिलचस्प मुकाबले का रात में आगाज हुआ जो तड़के 4:00 बजे तक चला ।
मुकाबले का उद्घाटन खुर्शीद आलम ( मीडिया कोऑर्डिनेटर हरियाणा हज कमेटी राज्य सरकार ) , आशीष मित्तल ( व्यापार मंडल अध्यक्ष) ,, अमजद अली ( दरगाह अध्यक्ष,सबदर अली सज्जादा नशीन ) ,बाबर हुसैन सचिव , हाजी रहीस ठेकेदार मेला ने फीता काटकर किया।
प्रेम चन्द वर्मा
मुकाबला कव्वाली में भीड़ पर यनियंत्रण रखने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
मुकाबले का उद्घाटन खुर्शीद आलम ( मीडिया कोऑर्डिनेटर हरियाणा हज कमेटी राज्य सरकार ) , आशीष मित्तल ( व्यापार मंडल अध्यक्ष) ,, अमजद अली ( दरगाह अध्यक्ष,सबदर अली सज्जादा नशीन ) ,बाबर हुसैन सचिव , हाजी रहीस ठेकेदार मेला ने फीता काटकर किया।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment