देवबन्द : भाजपा नेत्री शशि त्यागी आत्मदाह करने भाजपा नेताओं व पुलिस को चकमा देकर विधायक कुंवर विजय सिंह के कार्यालय व निवास पर जा पहुंची,जब भाजपा नेताओ ओर पुलिस प्रशासन को पता लगा कि भाजपा नेत्री अपने निवास पर नहीं है तो भगदड़ मच गई

उबड़ी खबर सहारनपुर से-


आनन-फानन में पुलिस प्रशासन व भाजपा नेता विधायक कुवर ब्रीजेश सिंह के  निवास पर पहुंच गए ।

जैसे ही शशि त्यागी तेल छिड़ककर उनके निवास पर पहुंची तो पुलिस प्रशासन ने मौके पर शशि को गिरफ्तार कर लिया

 भाजपा नेत्री को गिरफ्तार कर देवबन्द सीएचसी  मे लाया गया ।

आत्मदाह करने के दौरान शशि त्यागी  की हालत बिगड़ गई ।

शशि त्यागी का सीएचसी देवबन्द मे चल रहा है उपचार

पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी की सूझबूझ के चलते शशि को आत्मदाह करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया..

No comments:

Post a Comment