हिंदू युवा वाहिनी की एक बैठक टंकी रोड पर स्थित भैरव मंदिर में जिला संयोजक रविंद्र चौधरी की अध्यक्षता में व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक संचालन में आयोजित की गई जिसमें सहारनपुर से पधारें मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रभारी मानवेंद्र सिंह जी ने संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी जनपद शामली के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि विभाग प्रभारी श्री मानवेंद्र सिंह का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया और पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया विभाग प्रभारी श्री मानवेंद्र सिंह जी ने श्री सतपाल बंसल जी को थाना भवन ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी वही श्री यशवीर सिंह निरवाल को कांधला ब्लॉक की जिम्मेदारी दी और दोनों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र मैं लगन सील हो कर संगठन को बढ़ाएं जिला प्रभारी बिट्टू कुमार चौधरी रविंदर सिंह कालखँडे अरविंद कौशिक अजय बावरा मनोज रोहिल्ला वरुण वशिष्ठ संगठन महामंत्री आशीष निरवाल आईटी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अंकित वरुण उत्तम कुमार विपिन सुधीर राणा गौरव ठाकुर विजय गुप्ता श्री पाल वैरागी लोकेश योगी चौधरी यशवीर सिंह निरवाल सतपाल बंसल अमरपाल सन्नी नरेश बबलू सैनी विक्की कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे
No comments:
Post a Comment