पंडित महेश शर्मा को बनाया गया विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओ में दौड़ी खुशी की लहर, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने किया संगठन को मजबूत बनाने का आहवान



शामली पंडित महेश कुमार शर्मा को विश्व हिंदू महासंघ (संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त) संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। महेश शर्मा के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया है। विश्व हिंदू महासंघ की एक सभा बुधवार को नगरपालिका सभागार में आहूत की गई। बैठक में विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी के निर्देश पर सह मंडल प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने सर्वसम्मति से पंडित महेश शर्मा को विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की जिससे जिले के कार्यकर्ताओं में अजीब सी खुशी देखने को मिली। जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित महेश शर्मा को बधाई दी और मिठाई खिलाई । सभा मे  पंडित विपिन शास्त्री को जिला प्रभारी मनोनीत किया गया । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे एकजुट होकर संगठन को मजबूती करने के लिये ही कार्य करेंगे। इस अवसर पर मंडल प्रभारी सुभाष गौड़ , जिला संयोजक मुज़फ्फरनगर ब्रजमोहन शर्मा, अरविंद कौशिक, उपेंद्र चौधरी, मनोज शर्मा, विकास शर्मा, रामकिशोर, प्रमोद कुमार, सोनू चावला, मनीष गहलोत, विकास गुप्ता, पप्पन शर्मा, अंकित गर्ग, रामपाल सिंह, योगेश गोयल, सुभाष सैनी, मनोज पंवार, अरविंद शर्मा, अमरीश शर्मा, शिवम शर्मा मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment