तिरंगे की तरह सजाया गया बनखंडी महादेव मंदिर



*श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा*


कैराना। नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर मे रक्षाबंधन पर्व व स्वतंत्रता दिवस पर्व हाेने के चलते मंदिर को तिरंगे  की तरह सजाया गया था। जहां बाबा बनखंडी महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। गत बृहस्पतिवार को भारत की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस को देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया,वही रक्षाबंधन होने के चलते जहां बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर विशेष पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं की। वही नगर के देवी मंदिर रोड पर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर को तिरंगे की तरह फूलों से सजाया गया था,इतना ही नहीं बनखंडी मंदिर में भगवान शिव की पिंडी काे चारों ओर से फूलों के साथ तिरंगे की तरह सजाया गया था। यह नजारा  श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं श्रद्धालुओं की काफी संख्या में विशेष पूजा-अर्चना करने के लिए भीड़ जमा रही। इस मौके पर अधिवक्ता शगुन मित्तल,अशोक कुमार, अनिल मित्तल एडवोकेट,अभिषेक गोयल,सहित आदि का सहयाेग रहा।

No comments:

Post a Comment