मया बाज़ार ( अयोध्या ) :- बी o एस o विद्यालय गोशाईगंज में प्रभारी प्रधानाचार्य एम o ए o इदरीशी ने ध्वजारोहण किया। और उसके बाद राष्ट्रगान, कौमी तराना, राष्ट्रीय गीत, वन्देमातरम् तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। एवं वृक्षारोपण का भी कार्य बच्चों ने किया। तथा अन्त में प्रभारी प्रधानाचार्य एम o ए o इदरीशी ने बच्चों को मिष्ठान करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर मास्टर राहत अली सलमानी , मोहम्मद कैफ , रमज़ान अली , कृष्णा कुमार , शबीहा खातून , मनीषा , कुलसुम बानों , सहित विद्यायल परिवार के सभी शिक्षक वा शिक्षिकाएँं एवं बड़ी संख्या में बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिए।
No comments:
Post a Comment