बंद मकान से लाखों का कीमती सामान चोरी
शामली थानाभवन। बंद मकान में अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर लाखों का कीमती सामान चोरी कर फरार चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद, मकान स्वामी ने सीसी फुटेज में पहचान कर दो चोरों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाभवन नगर के अस्पताल कॉलोनी में दीवार फांदकर चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। अस्पताल कॉलोनी निवासी सचिन पुत्र राम सिंह ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित गुरुवार की रात अपने मकान का ताला लगाकर डीजे बजाने एक कार्यक्रम में गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी मकान की दीवार फांदकर कमरे में रखे डीजे के कीमती एमप्लीफायर, बीस हाईस, चार बेस मिक्सर, क्रॉसवायर व कपड़े और कीमती कागज से भारी बैग को लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को सचिन ने ताला खोलकर देखा तो उसका कमरा खुला पड़ा था और वहां से सामान गायब था आसपास लगे सीसी कैमरा की फुटेज के आधार पर गेट के पास खड़े दो युवकों को पहचान कर आरोपियों से संपर्क कर चोरी के बारे में पूछा तो दोनों युवकों ने चोरी की घटना को करना कबूल किया। जिसका सचिन ने मोबाइल में वीडियो कैद कर लिया। समान वापस मांगने पर आनाकानी करने लगे। सचिन ने सीसी कैमरे की पहचान के अनुसार अंकित पुत्र जय भगवान निवासी मोहल्ला राजो की मोरी, निखिल पुत्र संतराम निवासी काशीराम कॉलोनी थानाभवन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट- पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment