रजत ने नेट की परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 39वी रैंक

शामली थानाभवन। थानाभवन निवासी रजत गर्ग ने सीएसआईआर नेट की परीक्षा में दूसरी बार प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यूजीसी नेट रसायन विज्ञान की परीक्षा में रजत ने देशभर में 39 वी रैंक हासिल की। रजत ने प्रारंभिक शिक्षा थानाभवन से ही प्राप्त की है।
थानाभवन के अग्रवाल कालोनी निवासी रजत गर्ग पुत्र सुधीर गर्ग ने लाला लाजपतराय इंटर कॉलेज से रसायन विज्ञान में 12 वी की पढ़ाई की थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस से एमएससी व एमफिल किया। पिता व्यापारी सुधीर गर्ग ने बताया कि एमएससी में रजत को गोल्ड मेडल मिला था।
रजत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रजत ने गेट की परीक्षा दो बार क्लीयर की और समय समय पर अनेक उपलब्धियां हासिल की। उन्होने दिन रात मेहनत कर सीएसआईआर नेट परीक्षा की तैयारी की और पूरे देश में 39 वी रेंक हासिल कर थानाभवन का नाम रौशन किया। इससे पूर्व भी 2023 में उन्होने सीएसआईआर नेट परीक्षा में 42 वी रेंक हासिल की थी। पिता सुधीर गर्ग पेशे से व्यापारी है ओर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष के साथ ही समाजिक और नेकदिल इन्सान भी हैं।
माता बबिता गर्ग व पत्नी शिवांगी गर्ग घरेलू महिला है। रजत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। थानाभवन विधायक अशरफ़ अली खान, उनके प्रतिनिधि अभिषेक राणा, व्यापारी नेता विवेक गोयल, सभासद एडवोकेट अंशुल कुमार, व्यापारी रमेश मित्तल, रामावतार गर्ग, भूमेश नारंग, डॉ.मुकेश अरोरा,
आदि ने उनके घर पहुंचकर व पिता सुधीर गर्ग से फोन पर वार्ता कर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं रजत गर्ग को अर्पण पब्लिक स्कूल के असेंबली हॉल में प्रधानाचार्य मनदीप सैनी एवं प्रबंधक अर्पण सैनी ने सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया। समझो भारत न्यूज से रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली #samjhobharat 8010884848

No comments:

Post a Comment