अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) की जिला शामली इकाई का गठन — व्यापारियों में उत्साह, संगठन को मिली नई दिशा

शामली। जिले के व्यापार जगत के लिए 2 नवम्बर 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा, जब अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) की जिला शामली इकाई का विधिवत गठन किया गया। आयोजन सहारनपुर रोड स्थित राधा वाटिका बैंक्वेट हॉल में एक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें शामली के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, प्रतिष्ठानों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अंकित जैन को जिला प्रभारी (शामली), राजकुमार वर्मा को जिला अध्यक्ष और शशांक वर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।
यह घोषणा संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मित्तल (मुज़फ्फरनगर) द्वारा की गई, जिन्होंने कहा — “व्यापारी वर्ग देश की आर्थिक रीढ़ है। हमारा संगठन न केवल व्यापारियों के अधिकारों की रक्षा करेगा, बल्कि समाजसेवा और विकास के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।”

गठन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री संदीप बंसल जी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत यह प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि शामली जैसे उभरते जनपद में व्यापारिक एकता और संगठन की मजबूती से प्रदेश स्तर पर व्यापारिक नीतियों में नया बदलाव आएगा।

इस मौके पर मुज़फ्फरनगर के जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंगल, युवा जिलाध्यक्ष पुनीत सिंगल, डॉ. अर्जुन वर्मा, रमेश चंद सोनी, आकाश गुप्ता, अनुज सोनी, सुशील चौहान, विकास वर्मा, सागर जुनेजा, शमीम अहमद, अमित चौधरी, सागर, विनीत कर्णवाल, विपिन आत्री सहित अनेक व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और संगठन को एकता, निष्ठा एवं सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम न केवल व्यापारी हितों की दिशा में एक सशक्त कदम था, बल्कि यह संगठनात्मक एकता और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन गया।

🖋️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
शामली (उत्तर प्रदेश) से ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी की रिपोर्ट
🎥 कैमरा मैन: रामकुमार चौहान
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com
#SamjhoBharat #ShamliNews #VyaparMandal #AnkitJain #RajkumarVerma #BusinessUnity #TradeLeadership #UttarPradeshNews #IndiaBusinessCommunity

No comments:

Post a Comment