बिडौली/झिंझाना (शामली, उत्तर प्रदेश)।
मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण पेश करते हुए पत्रकार शाकीर अली और अब्दुल मुत्तलिब ने दूसरी बार रक्तदान कर समाज के सामने प्रेरणादायक मिसाल कायम की।
बुधवार को आर्य समाज मंदिर, झिंझाना में सर्वोदय जनकल्याण समिति, शामली द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार संघ झिंझाना की टीम और कस्बे के कई लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
🩸 रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म
पत्रकार शाकीर अली और अब्दुल मुत्तलिब (निवासी – ग्राम बिडौली सादात) ने अपने रक्तदान के माध्यम से यह संदेश दिया कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है।”उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, इसलिए हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने समाज के युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान के महत्व को समझें और इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाएं।
🏅 सम्मान और प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान संचालनकर्ता साबिर ने दोनों पत्रकारों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पत्रकारों के इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में इंसानियत और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
🙏 मानवता की राह पर “समझो भारत” का संदेश
यह रक्तदान शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को यह याद दिलाने का प्रयास है कि “अगर एक इंसान आगे बढ़े, तो कई जानें बच सकती हैं।”
पत्रकार शाकीर अली और अब्दुल मुत्तलिब जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं — जिन्होंने अपने कर्म से यह साबित किया कि पत्रकारिता सिर्फ कलम तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा की भावना से भी जुड़ी है।
✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
📍 बिडौली, शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment