गुलदार की समस्या से निदान दिलाने को नए डीएफओ ने बनाई रणनीति।

 


गुलदार की समस्या से निदान दिलाने को नए डीएफओ ने बनाई रणनीति।बिजनौर में हो रही गुलदार की घटनाओं को रोकने के लिए नए डीएफओ काफी गंभीर है। उन्होंने लोगों को गुलदार के आतंक से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही है।

बिजनौर में नवागत डीएफओ ने हाल ही में अपना चार्ज ग्रहण किया है। चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने बिजनौर वासियों को गुलदार के खौफ से बचने के लिए योजना भी बनाई है। इस योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी की जा रही है। नवागत डीएफओ जयसिंह कुशवाहा ने अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताया।


उन्होंने कहा कि गुलदार के आतंक पर विराम लगाने के लिए उन्हें जनता के सहयोग की आवश्यकता होगी। जनता के साथ-साथ उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया का सहयोग भी माँगा। उन्होंने कहा कि गुलदार के आतंक पर विराम लगाने के लिए मुख्य भूमिका लोगों की जागरूकता साबित होगी। लोग जितने जागरूक होंगे घटनाएं उतनी ही काम घटित होगी।


बाइट : -जयसिंह कुशवाहा, डीएफओ बिजनौर

@ SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment