विशु पिन्ना ने अपने संबोधन में साफ‒साफ कहा कि “आज के दौर में छात्राओं का सशक्त होना बेहद ज़रूरी है। जब तक आप अपने अधिकारों के लिए स्वयं आवाज़ नहीं उठाएँगी, तब तक कोई आपका हक आपको थाल में सजाकर नहीं देगा।” उनका यह संदेश छात्राओं में आत्मविश्वास भर देने वाला साबित हुआ।
उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि कॉलेज या विश्वविद्यालय स्तर की किसी भी समस्या में वे उनके “भाई की तरह हर समय साथ खड़े रहेंगे”। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार और छात्र हितों की लड़ाई को अपने जीवन का संकल्प बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर छात्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने उद्बोधन में विशु पिन्ना ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटियां ही भविष्य के भारत को मजबूत नींव प्रदान करेंगी। युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताते हुए उन्होंने हर छात्रा से शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता और स्टाफ मौजूद रहे और छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने सवाल रखे।
📌 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
शामली, उत्तर प्रदेश से विशेष रिपोर्ट
ब्यूरो चीफ — शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन — रामकुमार चौहान
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment