सहारनपुर। बुधवार देर रात को दिव्या फिल्म आर्ट मुंबई के तत्वावधान में हिंदी फीचर फिल्म “मंज़िल कहीं तो होगी” के ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन गुरजर भवन, हसनपुर चुंगी, दिल्ली रोड, सहारनपुर में हुआ। कार्यक्रम में सुबह से ही प्रतिभागियों की भीड़ जुटने लगी थी। सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग से जुड़ी युवा प्रतिभाओं ने मंच पर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। पूरा सभागार तालियों की गूंज से बार-बार गूंजता रहा।
कार्यक्रम में समाजसेवा, राजनीति और कला जगत की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन को और खास बना दिया। इसी मंच पर कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष डॉ. शाज़िया नाज़ एडवोकेट को समाजसेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। मंच पर जैसे ही उनका नाम पुकारा गया, सभागार में उत्साह की लहर दौड़ गई। अतिथियों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. शाज़िया नाज़ ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो समाज में समानता, शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करें और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
फिल्म के डायरेक्टर नवीन पवार और म्यूज़िक डायरेक्टर आरिफ मिर्ज़ा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोड्यूसर एडवोकेट रियासत अली, सुशील कुमार सैनी, डॉ. राव रहमान, गुलफेश मलिक, सुभाष कुमार पंडित, सलीम भाई, महाकाल मिर्ज़ा, रबीक भारती, सनावर अली खान (दूरदर्शन देहरादून) और समाजसेवी चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच मिला और कई प्रतिभागियों का चयन आगामी फिल्म “मंज़िल कहीं तो होगी” के लिए किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह फिल्म युवा प्रतिभाओं को अवसर देने के साथ समाज में जागरूकता और प्रेरणा का संदेश देने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और मीडिया कर्मियों का आभार जताया। आयोजन ने यह साबित किया कि अगर प्रतिभा को सही मंच मिले तो मंज़िल सच में कहीं दूर नहीं रहती। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज आलम की ख़ास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment