महर्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा: झिंझाना में बैंड-बाजों और झांकियों के साथ भव्य उत्सव

शामली, झिंझाना।

8 अक्टूबर 2025 की दोपहर को झिंझाना कस्बे के मोहल्ला माजरा में स्थित वाल्मीकि मंदिर से महर्षि वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कस्बे के लोग, गणमान्य नागरिक और बच्चे सभी उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुए।

शोभायात्रा का आरंभ झिंझाना चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप ने महर्षि वाल्मीकि जी को तिलक लगाकर और दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पहले एक मंच का आयोजन किया गया, जहां कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा में रथ पर सवार भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के अलावा अनेक झांकियां भी प्रदर्शित की गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। बैंड-बाजों की धुन और रंग-बिरंगी झांकियों ने पूरे कस्बे में उत्सव का माहौल बना दिया।

शोभायात्रा मोहल्ला माजरा से मुख्य बाजार के रास्ते होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरी। नगरवासियों ने अपने घरों और दुकानों से इसे देखने का आनंद लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना और भारी पुलिस बल ने इस कार्यक्रम को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में अहम योगदान दिया।

संध्या के समय, ऑडियो शोभायात्रा वापस मोहल्ला माजरा में पहुँचकर संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन ने न केवल महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाओं और संस्कारों को याद दिलाया, बल्कि झिंझाना में सामूहिक उत्सव और सामंजस्य की भावना को भी बढ़ावा दिया।

इस रंगीन और श्रद्धापूर्ण यात्रा ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता और अनुशासन बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है।

रिपोर्ट: शौकिन सिद्दीकी, बीuro-चीफ, समझो भारत | कैमरा: रामकुमार चौहान

#महर्षिवाल्मीकि #शोभायात्रा #झिंझाना #संस्कृति #समझोभारत #धार्मिकउत्सव #उत्तरप्रदेश



No comments:

Post a Comment