वरिष्ठ जैन सदस्य सुभाष चन्द जैन की धर्मपत्नी उमा जैन का निधन, समाज में शोक

जलालाबाद/नानौत। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी श्री सुभाष चन्द जैन (नानौता वाले) की धर्मपत्नी श्रीमती उमा जैन के निधन का समाचार मिलते ही जैन समाज में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रबंध समिति के सदस्यों ने कहा कि श्रीमती उमा जैन धर्मनिष्ठा, दानशीलता और सरलता की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होंने सदैव धार्मिक कार्यों में सहयोग दिया और परिवार व समाज दोनों के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य किया। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरा जैन समाज गहरे दुख में है।

जानकारी के अनुसार, श्रीमती उमा जैन, श्री कामता प्रसाद जैन (बर्तन वाले), शामली की सुपुत्री एवं श्री चन्द्र सैन जैन (चेयरमैन, नानौता) की पुत्रवधू थीं। दोनों ही परिवार अपनी सालीनता, सेवा और धर्मभावना के लिए समाज में विशेष पहचान रखते हैं।

श्री सुभाष चन्द जैन जलालाबाद अतिशय क्षेत्र के पूर्व महामंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं। परिवार द्वारा क्षेत्र की मुख्य वेदी पर स्वर्ण अलंकरण सहित अनेक धार्मिक कार्य कराए गए हैं। प्रबंध समिति ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि यह परिवार सदैव समाज और धर्म के कार्यों में अग्रणी रहा है।

दिवंगत श्रीमती उमा जैन के तीन पुत्र — श्री भरतेश जैन (आई.आर.एस.), कार्यकारी अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली, श्री पराग जैन (आई.ए.एस.), प्रिंसिपल सेक्रेटरी, महाराष्ट्र सरकार, और श्री पंकज जैन, प्रिंसिपल, चन्द्र सैन कान्वेंट एकेडमी, नानौता — अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं। उनकी पुत्री श्रीमती मीनाक्षी जैन, धर्मपत्नी श्री दिनेश चन्द्र जैन, भावनगर (गुजरात) में निवासरत हैं।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि उमा जैन का जीवन आदर्श, सादगी और धार्मिकता से परिपूर्ण था। वे साधु-संतों के प्रति श्रद्धालु, धर्मपरायण और परिवार को एक सूत्र में बांधने वाली आदर्श महिला थीं। उनकी जीवनशैली ने समाज में एक मिसाल कायम की है।

अंत में उपस्थितजनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान श्री पार्श्वनाथ पुण्यात्मा श्रीमती उमा जैन को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

श्रद्धांजलि सभा में जे.के. जैन, तरुण कुमार जैन, सुशील कुमार जैन, राकेश कुमार जैन, सतेन्द्र जैन, नरेन्द्र कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, उमेश कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन, भूपेन्द्र कुमार जैन, संदीप कुमार जैन, सुभाष जैन, सुशील जैन सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment