मुजफ्फरनगर से ज़मीर आलम की विशेष रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर।
किसानों के अधिकारों की आवाज़ और संघर्ष के प्रतीक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की 90वीं जयंती पर आज पूरे क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हुआ। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक सिसौली पहुंचे, जहाँ उन्होंने किसान नेता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
🌾 किसानों के अधिकारों के सच्चे प्रहरी थे टिकैत जी
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा —“चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। उनका संघर्ष हमें यह सिखाता है कि संगठित होकर कोई भी वर्ग अपने अधिकार प्राप्त कर सकता है।”
उन्होंने कहा कि टिकैत जी की सोच, उनके आंदोलन और उनकी ईमानदारी आज भी लाखों किसानों को प्रेरणा देती है।
🕊️ टिकैत की विरासत — संघर्ष, संगठन और स्वाभिमान
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत भारतीय किसान यूनियन (BKU) के संस्थापक रहे, जिन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में किसानों की आवाज़ को बुलंद किया। उनकी जयंती को किसान समुदाय एक प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है।सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि टिकैत जी की नीतियाँ आज भी किसानों की आर्थिक और सामाजिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे चौधरी टिकैत के आदर्शों को आत्मसात करें और समाज के कमजोर वर्गों के लिए कार्य करें।
🙏 श्रद्धांजलि और संकल्प
सिसौली में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय किसान, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने टिकैत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।📍मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📰 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #ChaudharyMahendraSinghTikait #HarendraMalik #Muzaffarnagar #FarmersLeader #KisanAndolan #KisanMasiha #BKUTikait #Shradhanjali
No comments:
Post a Comment