बिड़ौली। शामली जनपद मे जहां आये दिन ग्राम प्रधानों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते हैं वहीं गांव सुबरी के निवासीयो ने जिलाअधिकारी को ज्ञापन देते हुए गांव में विकास कार्ये नही कराने का आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत सूबरी के ग्रामीणों ने दूसरी बार कलेक्ट्रेट पहुंचकर वर्तमान ग्राम प्रधान के ऊपर फर्जी विकास कार्यों को दिखाने का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत सूबरी मे ग्राम प्रधान द्वारा किए गए गबन की जांच नही हो पाई है। गौरतलब हो कि ऊन ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाली सूबरी ग्राम पंचायत के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन एडीएम शामली को सौंपकर ग्राम प्रधान ऋषिपाल कश्यप के ऊपर ई स्वराज एप्लीकेशन पर मनरेगा के नाम पर फर्जी बिल बनाकर व फर्जी लोगो की उपस्थिति दर्शाते हुए सरकार द्वारा जारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
लेकिन प्रशासनिक स्तर से कोई कार्यवाही नही हो पाई जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने पुनः ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा गांव मे कई कार्यों का होना फर्जी दिखाया गया है। तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराना दिखाया गया है। आरोप है कि ईग्राम स्वराज एप्लीकेशन पर जिन विकास कार्यों का होना दर्शाया गया है वें वास्तविक रूप हुए ही नही।
गांंव मे 2021 से वर्तमान समय तक एक भी बार तालाब का सौंदर्यीकरण नही कराया गया है। ग्राम पंचायत मे सीसी आदि के नवीनीकरण कार्य भी फर्जी दिखाए गए हैं। ग्राम पंचायत को जारी की गई निधी का अपने निजी कार्यों मे दुरुपयोग किया गया है। जिसकी जांच की मांग जिलाधिकारी से की गई है। इस दौरान सोएब त्यागी,बिजेंद्र सैनी, जगपाल सिह,शेर सिहं,श्रीमति रोशनी,हुक्मसिहं,धनिराम,ओमप्रकाश, सतीश, परविंदर, शीशपाल आदि मौजूद रहे। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment