थानाभवन में गंदे नाले में धमाका, आधा दर्जन मकानों की नींव हिली


✍️ पंकज उपाध्याय | जिला शामली के लिए विशेष रिपोर्ट

थानाभवन, थाना भवन नगर के मोहल्ला बंदागढ़ रेत्ती में मंगलवार की देर शाम एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने मोहल्लेवासियों की नींद उड़ा दी। नाले में जमा कूड़े में अचानक हुए धमाके से लगभग 15–20 फीट की ऊंचाई तक मलबा उछला और आधा दर्जन से अधिक घरों के खिड़की-दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय कई लोग मोहल्ले में मौजूद थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह धमाका प्रतिबंधित पटाखों से भरी फैक्ट्री के कारण हुआ, जो हर साल थाना क्षेत्र में संचालित होती है। पिछले वर्ष भी दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर इसी तरह की फैक्ट्री में धमाका हुआ था, जिसमें जलालाबाद निवासी एक महिला की मौत हो चुकी है।

मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि बड़े लाइसेंसधारी फैक्ट्री संचालक अवैध और प्रतिबंधित सामग्री से पटाखे बनवाता है, जिससे न केवल घरों को नुकसान होता है बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है। फैक्ट्री संचालक हर बार पैसे के बल पर कारवाई टाल देता है और मजदूरों की मौत होने पर मुआवजा देकर मामले को दबा देता है।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को नियंत्रित किया गया और मोहल्ले का निरीक्षण किया गया। धमाके के कारण मोहल्लेवासियों में दहशत फैल गई और उनकी रातों की नींद उड़ा दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के चलते शाम के समय मोहल्ले में लोग मौजूद थे, अगर हादसा उस समय हुआ होता तो इसका प्रभाव और बड़ा हो सकता था।

यह घटना थानाभवन में सुरक्षा और अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालन पर गंभीर प्रश्न उठाती है, और प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।


📰 जिला शामली के लिए विशेष रिपोर्ट
पत्रकार — पंकज उपाध्याय
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.com
✉️ vidhayakdarpan@gmail.com
#vidhayakdarpan #ThanabhavanNews #IllegalFireworks #Explosion #LocalNews #UPNews #PankajUpadhyay #VidhayakDarpanExclusive #HindiNews #PublicSafety



No comments:

Post a Comment