धनगार समाज ने देव-पित्रों की याद में किया हवन और भंडारा — जाफरपुर में दिखी सामाजिक एकता की मिसाल

जिला शामली, उत्तर प्रदेश।

ग्राम जाफरपुर में धनगर समाज अहीर गोत्र परिवार ने अपने परंपरागत आयोजन के तहत इस वर्ष भी श्रद्धा और भावनाओं के वातावरण में देव पित्रों की स्मृति में हवन व भंडारे का आयोजन किया। यह वार्षिक कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने का भी माध्यम साबित हुआ।

कार्यक्रम में धनगर समाज के सैकड़ों लोग दूर-दराज़ के शहरों से लौटकर ग्राम जाफरपुर पहुंचे। परिवार के सदस्य एकत्रित होकर एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बने और हवन-भंडारे में सहयोग कर देव पित्रों का स्मरण किया। पूरा वातावरण श्रद्धा, भक्ति और भाईचारे से ओत-प्रोत रहा।

इस अवसर पर ग्राम जाफरपुर के धनगर समाज अध्यक्ष अभिषेक धनगर तथा जिला शामली धनगर समाज के युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक धनगर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि “हमारे देव पित्रों की स्मृति में आयोजित यह वार्षिक आयोजन समाज को जोड़ने और परंपरा को जीवित रखने का माध्यम है।”

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में बिजेंद्र धनगर, बृजपाल धनगर, महावीर धनगर, अमरीश धनगर, शिवकुमार धनगर, रामकुमार धनगर, राजपाल धनगर, परवीन धनगर, अमित धनगर, देव धनगर, भारत धनगर, अंकुर धनगर, ऋतिक धनगर, सौरभ धनगर, गौरव धनगर, आयुष धनगर, पियूष धनगर, पुष्कर धनगर, निक्की धनगर, सतबीर धनगर, पंकज धनगर, ओमबीर धनगर, धु्रव धनगर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भंडारे के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और समाज में एकता, प्रेम और संस्कार की भावना को और सशक्त किया।

इस अवसर पर पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और सामूहिक सद्भाव का वातावरण देखने को मिला, जो धनगर समाज की एकजुटता का प्रतीक बन गया।

📜 "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए

🖊️ जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat



No comments:

Post a Comment