📍अयोध्या शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती सरकारी सख्ती और प्रशासनिक नोटिसों से त्रस्त निजी विद्यालय प्रबन्धक अब आंदोलन के मूड में हैं। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक अयोध्या जनपद के मया-बाज़ार क्षेत्र के दिलासीगंज स्थित महादेव शिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रबन्धकों ने सरकार की नीतियों पर तीखा असंतोष जताया। बैठक की अध्यक्षता सालिकराम सिंह ने की, जबकि संचालन और विचार-विमर्श के दौरान संस्थापक जयप्रकाश मिश्र ने स्पष्ट कहा कि —
वहीं, प्रदेश मुख्य संरक्षक राजकुमार जायसवाल ने ग्रामीण इलाकों में चल रहे छोटे विद्यालयों की कठिनाइयों को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा की मूल जड़ें इन्हीं स्कूलों में हैं, लेकिन सरकारी दबाव और जटिल मानकों के कारण उनका संचालन लगभग असंभव हो गया है।“प्राइवेट स्कूलों को तरह-तरह की नोटिस भेजकर उत्पीड़न किया जा रहा है। यह रुकना चाहिए, अन्यथा असंतोष फैलता जाएगा।”
प्रदेश अध्यक्ष महेश राव ने सरकार से मांग की कि —
अयोध्या जनपद के सम्मानित वित्तविहीन प्रबन्धक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब सभी प्रबन्धक एक मंच पर आएं और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित संघर्ष करें।“मान्यता के मानक सरल किए जाएं और वित्तविहीन विद्यालयों को राहत दी जाए, ताकि ग्रामीण बच्चों की शिक्षा पर कोई विपरीत असर न पड़े।”
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि —
कार्यक्रम में जेपीएस मिश्र, पुनीत मिश्रा, एसपी गुप्ता, बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एम. ए. इदरीशी, सुरेन्द्र उपाध्याय सहित अयोध्या जिले के बड़ी संख्या में वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधक मौजूद रहे। यह बैठक न केवल अयोध्या, बल्कि पूरे प्रदेश के वित्तविहीन विद्यालयों के लिए एक चेतावनी संकेत है कि यदि नीतियों में सुधार नहीं हुआ, तो शिक्षा जगत में व्यापक आंदोलन की आहट अब निश्चित है।“यदि वित्तविहीन विद्यालयों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया, तो संघ को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”
📮 रिपोर्ट: ज़मीर आलम
🗞️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
📱 8010884848
#SamjhoBharat #EducationNews #PrivateSchools #AyodhyaNews #UPEducation #SchoolManagement #ZameerAlamReports
No comments:
Post a Comment