🔹 कार्यक्रम का शुभारंभ : परंपरा और प्रेरणा का संगम
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई।मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, निदेशक डॉ. अशोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. विनीत कुमार शर्मा, एच.आर. विभाग से डॉ. पंकज शर्मा और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
🎶 गणेश वंदना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ कशिश चौधरी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ, जिसने पूरे सभागार को भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद बीएजेएमसी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।💃 मंच पर रचनात्मकता की चमक
सिंगिंग से लेकर डांस तक, हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।- सिंगिंग में मोइन साबरी और मज़हर ने अपनी आवाज़ से समां बांध दिया।
- सोलो डांस प्रस्तुतियों में राधिका, कमना, कशिश शर्मा, मोहित, सृष्टि, आदिति, इक़रा, हिमानी, मानस, शशि, कार्तिक ने मंच पर धूम मचा दी।
- डुएट परफॉर्मेंस में कशिश शर्मा व काशियाह चौधरी, तथा सिद्धार्थ व मोहित ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।
- वहीं ग्रुप डांस में अंचल, सृष्टि, ज़किया, सिद्धार्थ, महक, मोहित, हिमानी, रंजन, अदिति, निकू, शालू, राहुल, नितिश की टीम ने हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलीवुड थीम्स पर धमाकेदार प्रदर्शन किया।
🧠 बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन
सिर्फ कला ही नहीं, कार्यक्रम में बौद्धिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी समझ, तर्क और विवेक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।🎤 मंच संचालन और आयोजन
पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन बबली और सना राजपूत ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन की ज़िम्मेदारी बीएजेएमसी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने स्वयं संभाली, जिससे उनमें इवेंट मैनेजमेंट की व्यावहारिक समझ विकसित हुई।🗣️ प्रेरक विचार
मुख्य अतिथि डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा —“पत्रकारिता एवं जनसंचार आज के युग की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इसमें युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं।”
निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने कहा —
“कार्यक्रम में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और विवेकशीलता समाजिक मूल्यों और मनोरंजन दोनों को साथ लेकर चलती है।”
विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा —
“इस आयोजन का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को विभागीय गतिविधियों से जोड़ना और उनमें आयोजन कौशल का विकास करना है।”
👏 आयोजन टीम का विशेष योगदान
कार्यक्रम की सफलता में बीएजेएमसी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ विभाग की प्रवक्ता कहकशा मिर्ज़ा, शिवानी बर्मन और मयंक वर्मा का विशेष योगदान रहा।
“स्पार्कल ब्लॉसम ब्लास्ट 2025” केवल एक स्वागत समारोह नहीं था, बल्कि यह उस रचनात्मक यात्रा की शुरुआत थी, जो हर विद्यार्थी को पत्रकारिता की सच्ची भावना — सृजन, संवेदना और सामाजिक सरोकार — से जोड़ती है।
📜 विशेष रिपोर्ट
ज़मीर आलम
पत्रकार — “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #sparkleblossomblast2025 #shriramcollege #journalism #freshersparty #muzaffarnagar #youthtalent #cultureandcreativity
No comments:
Post a Comment